भिलाई स्टील प्लांट में फिर लगी आग, रफिंग मिल 3 दिन तक बंद, 95 करोड़ का नुकसान!

बीएसपी में हाइड्रोलिक ऑयल लीक से भयानक आग, टाई रॉड टूटने से हुआ हादसा

भिलाई: भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) के प्लेट मिल में गुरुवार रात को भयानक आग लग गई। हाइड्रोलिक ऑयल लीक होने से लगी इस आग ने विकराल रूप ले लिया। बीएसपी की फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन रफिंग मिल को 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। अनुमान है कि इस हादसे से बीएसपी को करीब 95 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

भिलाई स्टील प्लांट में फिर लगी आग, रफिंग मिल 3 दिन तक बंद, 95 करोड़ का नुकसान!
भिलाई स्टील प्लांट में फिर लगी आग, रफिंग मिल 3 दिन तक बंद, 95 करोड़ का नुकसान!

रिपेयरिंग में 5 से 6 शिफ्ट का समय लगेगा, 8400 टन उत्पादन का नुकसान

सूत्रों के अनुसार, आग प्लेट मिल के रफिंग स्टैंड में लगी। टाई रॉड टूटने से हाइड्रोलिक ऑयल लीक हुआ और आग फैल गई। आग लगने की सूचना मिलते ही बीएसपी की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हादसे में केबल मोटर और हाइड्रोलिक पाइप जलकर खाक हो गए

लगातार हो रहे हादसों के पीछे मेंटेनेंस में लापरवाही की आशंका

बीएसपी प्रबंधन का कहना है कि प्लांट में आई दिक्कत को 2 दिन में दूर कर लिया जाएगा। टाई रॉड को रिपेयर करने के लिए मिल को फिलहाल बंद कर दिया गया है। रिपेयरिंग में 5 से 6 शिफ्ट लगने का अनुमान है। बीएसपी में एक दिन में 3 शिफ्ट में काम होता है।

अनुमान है कि बीएसपी को इस हादसे से 8400 टन उत्पादन का नुकसान होगा। औसतन 75 हजार रुपए प्रति टन के हिसाब से 2 दिन में करीब 65 करोड़ रुपए का नुकसान होगा। वहीं तीन दिन में यही नुकसान करीब 95 करोड़ रुपए का हो जाएगा।

सूत्रों का कहना है कि लगातार हो रहे हादसों के पीछे मेंटेनेंस में लापरवाही है। बीएसपी प्रबंधन लगातार रिकॉर्ड उत्पादन में लगा हुआ है, लेकिन मेंटेनेंस पर ध्यान नहीं दे रहा है। इन्फ्रास्ट्रक्चर का जो नुकसान हुआ है, उसकी वजह मेंटेनेंस का अभाव है। वहीं अनस्किल्ड कर्मियों को काम पर रखा जा रहा है, जिन्हें स्पॉट सेफ्टी ट्रेनिंग का अभाव होता है।

बीएसपी प्रबंधन ने घटना की जांच के लिए एक कमेटी गठित कर दी है।