रायपुर। रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर खड़ी जनशताब्दी एक्स्प्रेस की जांच के दौरान कोच सी-03 से उतरते समय एक यात्री के पास से दस लाख रूपए जब्त किए गए हैं। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा जब्त किए गए ये धन आयकर विभाग को सौंप दिए गए हैं। इस घटना के संबंध में सूचना डिप्टी डायरेक्टर आयकर 2 नया रायपुर को सूचित किया गया है।
जनशताब्दी एक्स्प्रेस के कोच सी-03 से उतर रहे एक व्यक्ति को सीढ़ी के पास रोका गया। उसका नाम जितेंद्र बोरकर बताया गया है, जो उम्र में 40 वर्ष का है और वह चंदन आवास, राजकिशोर नगर, बिलासपुर में निवास करता है। उसके पास एक नीले रंग का बैग था, जिसमें कैश राशि ₹10,000,00 (दस लाख) मिली। वह राशि के संबंध में कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका।
इस घटना के बाद, उसे रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर ले जाकर जब्त किया गया है। अब सूचना डिप्टी डायरेक्टर आयकर 2 नया रायपुर द्वारा इस मामले की जाँच की जा रही है।